बाराबंकी: ANTF टीम ने गांजा तस्करी में शामिल चार आरोपियों को भारी मात्रा में गांजा के साथ किया गिरफ्तार
आकाश पाण्डेय
बाराबंकी: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 कुंतल 16 किलोग्राम अवैध गांजा, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत लगभग 29 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
1. रामकुंवर यादव (53 वर्ष) – निवासी गहनी फौलादपुर, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर।
2. अजय यादव (27 वर्ष) – निवासी ग्राम टियरा, थाना मेहनाजपुर, जिला आजमगढ़।
3. सुरेंद्र यादव (35 वर्ष) – निवासी ग्राम टियरा, थाना मेहनाजपुर, जिला आजमगढ़।
4. रोशन यादव (23 वर्ष) – निवासी सिहुका अवीरपुर, थाना मेहनाजपुर, जिला आजमगढ़।
बरामदगी:- 1 कुंतल 16 किलोग्राम गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 29 लाख रुपये, एक स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर U.P. 65 CA 1112), एक पल्सर मोटरसाइकिल (नंबर U.P. 43 AC 3927) और चार मोबाइल फोन।
कार्रवाई का विवरण:
ANTF थाना बाराबंकी की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा, करुणेश पांडे, सूरज सिंह, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मनीष दुबे, हेड कांस्टेबल आलोक सिंह, वेद प्रकाश, अरविंद सिंह, दीपक कुमार और एनुद्दिन शामिल थे।
पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य में ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आरोपीगण से पूछताछ जारी है ताकि तस्करी के अन्य नेटवर्क का भी खुलासा किया जा सके।
गाजीपुर: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सहायक लेखाकार, एन्टी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार