वाराणसी में संविधान दिवस पर पोस्टर प्रदर्शनी और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी, 26 नवंबर 2024 – भारतीय संविधान का हीरक जयंती वर्ष प्रारंभ होने के अवसर पर सरदार पटेल आदर्श इंटर कॉलेज, चांदपुर में संविधान आधारित पोस्टर प्रदर्शनी और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान, उसके मौलिक अधिकार, कर्तव्यों और संविधान निर्माण में महिलाओं की भूमिका के बारे में जागरूक करना है।
पोस्टर प्रदर्शनी में संविधान की झलक
कार्यक्रम में 32 पोस्टरों के माध्यम से संविधान की प्रमुख विशेषताओं और इतिहास को रेखांकित किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों को संविधान निर्माण में महिलाओं के योगदान और मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया।
140 स्कूलों तक पहुंचा अभियान
आशा ट्रस्ट ने वाराणसी और आसपास के जिलों के 140 से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में संविधान आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया है। अब तक लगभग 40,000 छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। संस्था ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1,600 से अधिक बच्चों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया है।
विद्यार्थियों में उत्साह और जागरूकता
संविधान दिवस पर आयोजित इस प्रतियोगिता और प्रदर्शनी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. इंदु पांडेय ने कहा, “यदि किशोरावस्था में ही बच्चों को संविधान के अधिकारों और कर्तव्यों से परिचित कराया जाए, तो वे जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बन सकते हैं।”
विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना पटेल ने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “रुचिकर तरीके से बच्चों को संवैधानिक मूल्यों से जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय है।”
कार्यक्रम में मुख्य योगदान
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और प्रदर्शनी के आयोजन में दीन दयाल सिंह, अमित कुमार, शिवानी दास, बबिता कुमारी, मनोज कुमार सिंह, सुभाष लाल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, सविता मौर्या, अविनाश कुमार, सुलोचना देवी, अनंत आदि का विशेष योगदान रहा।
संस्था ने आगे भी अधिक से अधिक विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, ताकि बच्चों में संवैधानिक मूल्यों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाई जा सके।