सैदपुर: अतिक्रमण को लेकर एसडीएम-सीओ से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल, कार्रवाई का आश्वासन
आकाश पाण्डेय, सैदपुर, ग़ाज़ीपुर
ग़ाज़ीपुर (सैदपुर)। नगर में बढ़ते अतिक्रमण और इससे हो रही समस्याओं को लेकर उद्योग व्यापार मंडल नगर का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी से मिला। प्रतिनिधियों ने नगर की प्रमुख समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए एक पत्रक सौंपा। इसमें नई सड़क, सब्जी मंडी और त्रिमुहानी क्षेत्र में लगने वाले जाम और व्यावसायिक गतिविधियों में हो रही रुकावटों का उल्लेख किया गया।
पिछले दिनों नगर में एक व्यापारी के साथ ऑटो चालक और रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वालों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रह्लाद दास जायसवाल ने इस घटना की निंदा की और सभी व्यापारियों को संगठित कर अतिक्रमण हटाने की मांग के लिए पत्रक सौंपने का निर्णय लिया।
पत्रक पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत को तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी लल्लन राम यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाने पर सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, चेतावनी के बावजूद अधिकांश दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने में रुचि नहीं दिखाई। नगर पंचायत की कार्रवाई के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही।
व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाता, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रह्लाद दास जायसवाल के साथ विनीत जायसवाल, गणेश गुप्ता, दयानंद जायसवाल, हरिशरण वर्मा, प्रिंस यादव, ओमकार जायसवाल, अमृत बरनवाल, शुभम कुमार मोदनवाल, कार्तिक जायसवाल, आनंद वर्मा, कृष्णा साहनी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
यह अतिक्रमण की समस्या केवल व्यापारियों का नहीं, बल्कि आम जनता का भी मुद्दा बन चुका है। व्यापार मंडल ने नगर प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।