चंदौली: डीडीयू जीआरपी ने 103 किलो चांदी और लाखों की नकदी के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
धर्मेन्द्र कुमार, चन्दौली
चंदौली : डीडीयू जीआरपी ने एक बार फिर 103 किलो चांदी व तीन लाख 75 हजार रुपयों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसके लिए सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात में टीम को पाँच हजार रुपए की नगद राशि का इनाम भी दिया है। ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि जीआरपी की टीम डीडीयू जंक्शन रेल रूट से होने वाली शराब, कछुआ समेत अन्य अन्य चीजों की तस्करी पर जल्द लगाम लगा लेगी।
दरअसल डीडीयू जीआरपी ने प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पूर्वी छोर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 103 किलो 119 ग्राम चांदी की सिल्ली बरामद की है। इसके अलावा उनके पास से तीन लाख 75 हजार रुपए नगद भी बरामद किया गया है। बरामद चांदी की अनुमानित कीमत एक करोड़ रूपया बताई गई। ऐसा नहीं किया पहला मामला है गत दिनों पूर्व भी जीआरपी डीडीयू ने करीब 50 लाख की चांदी के जेवरात बरामद किए थे। जीआरपी द्वारा इतनी बड़ी बरामद की को लेकर जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बरामद करने वाली टीम की प्रशंसा की, साथ ही उन्हें पाँच हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया है।
किसी भी प्रकार की तस्करी के लिए ट्रेन मानो मुफीद साधन साबित हो रहा है। शायद यही वजह है कि ट्रेनों से मादक पदार्थ शराब, ड्रग्स के साथ ही गांजा की भी तस्करी होती रही है। इसके अलावा संरक्षित जीवों के साथ ही हवाला के पैसे व सोने चांदी की खेत भी इसी रास्ते से होकर जाते रहे हैं। हालांकि मादक पदार्थ और संरक्षित जीवन के तस्कर अभी डीडीयू जीआरपी की पहुँच से शायद दूर है। लेकिन इसी जीआरपी के पुराने खुलासों की बात करें तो भारी मात्रा में मादक पदार्थ और कछुए भी बरामद किए गए हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल यह कि क्या इस रेल रूट से शराब, गाँजा, अफीम, कछुआ आदि की तस्करी होना बंद हो गई है ? और अगर यह तस्कर भी सक्रिय है तो इस चांदी पकड़ने वाली टीम के लिए वह बड़ी चुनौती हैं।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट सर्किट से 200 मोटरसाइकिलों में लगी आग
बहरहाल इस पूरे मामले पर सीओ जीआरपी कुँवर प्रभात ने बताया कि चांदी की यह खेप बनारस से कोलकाता के लिए लेजा जा रही थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी वह चांदी की खेप ले जा चुके हैं। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार यादव, अभिजीत मंडल और सुदीप्तो मंडल निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। आरोपितों के खिलाफ विधि कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।