घायल सांड को तीन घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया, इलाज के बाद हालत में सुधार
स्थानीय युवाओं की मेहनत लाई रंग, नई सब्जी मंडी से पकड़ा गया घायल सांड

ख़बर गाज़ीपुर: आकाश पाण्डेय
सैदपुर, गाज़ीपुर। नई सब्जी मंडी क्षेत्र में बीते कई दिनों से एक घायल सांड खुलेआम घूम रहा था, जिससे न केवल जानवर की जान को खतरा था, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया था। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में पशु चिकित्सालय सैदपुर को जानकारी दी, लेकिन समय पर उपचार नहीं हो सका।
इस बीच यह जानकारी समाजसेवी सुजीत सिंह को मिली। सुजीत सिंह ने बताया कि वह बीते कुछ दिनों से लगातार प्रयास कर रहे थे कि सांड को पकड़ा जाए और उसका उपचार कराया जाए। अंततः 20 जुलाई को उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को नई सब्जी मंडी से होते हुए थाने के पास वार्ड नंबर 3 में पकड़ने में सफलता पाई।
सांड को पकड़ने के बाद उसका समुचित इलाज किया गया, जिससे अब उसकी हालत में काफी सुधार है। इस पूरे प्रयास में सुजीत सिंह के साथ सूरज फोटोग्राफी, पुनीत बरनवाल, मनीष यादव, अजय सोनकर और मुंशी का विशेष योगदान रहा।
सुजीत सिंह ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह कार्य आसान नहीं था, लेकिन हम सभी ने मिलकर इसे संभव किया। घायल जानवर की पीड़ा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, और हमें गर्व है कि हमने समय रहते उसका इलाज करवाया।”
स्थानीय लोगों ने भी इन युवाओं की सराहना की है और प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार के मामलों में तत्परता से कार्रवाई की जाए, ताकि जानवरों की पीड़ा को समय पर रोका जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।