वाराणसी: दुकान पर कब्जे को लेकर परिजनों को मिल रही धमकियाँ, पीड़ित ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी। थाना दशाश्वमेघ क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर धौरहरा निवासी संजय सिंह ने अपनी दुकान पर कब्जे को लेकर विपक्षी अजय सिंह के खिलाफ सिविल जज कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि वर्ष 1999 में 5,00,000 रुपये लेकर अजय सिंह ने उनके परिवार से एक नोटेरियल बंटवारा किया था, जिसके तहत प्रार्थी को दुकान पर मालिकाना हक मिला था। बावजूद इसके विपक्षी बार-बार अवैध तरीके से दुकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
संजय कुमार सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर 2024 को विपक्षी ने जानबूझकर दुकान के शटर को ताले और वेल्डिंग से बंद कर दिया, जिससे वह दुकान खोल नहीं सके। 17 दिसंबर को संजय और उनकी पत्नी जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें इस बारे में जानकारी हुई। इसके बाद, 18 दिसंबर को थानाध्यक्ष दशाश्वमेघ को एक प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी और उसके समर्थकों द्वारा उन्हें लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं। उन्होंने कहा, “विपक्षी ने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है और कहा कि वह प्रशासन में अपनी पहुंच के बल पर मेरे खिलाफ कुछ नहीं होने देगा।”
इसके अलावा, पीड़ित संजय ने अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी ने जबरदस्ती उनकी पत्नी को दुकान से बाहर खींचने की कोशिश की और भद्दी गालियाँ दीं। संजय सिंह ने सुरक्षा की अपील करते हुए कहा कि इस घटनाक्रम से उनके परिवार के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना हो रही है और उन्हें किसी भी अप्रिय घटना की आशंका है।
अब, संजय सिंह ने न्यायालय से सुरक्षा की गुहार लगाई है और विपक्षी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को जान-माल की सुरक्षा की आवश्यकता है।