Varanasi

Varanasi: असलहा तस्करी पर बड़ा प्रहार, वाराणसी में कुख्यात सलाह तस्कर गिरफ्तार

STF और कैंट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात असलहा तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

रिपोर्ट: ख़बर भारत, ब्यूरो वाराणासी

 

वाराणसी। सावन मेला और मिशन चक्रव्यूह अभियान के तहत अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ चल रही सघन कार्रवाई में वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 22 जुलाई की देर रात लगभग 11 बजे STF और कैंट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-9 से एक कुख्यात असलहा तस्कर मिठाईलाल को गिरफ्तार किया है। मिठाईलाल वाराणसी के रूपमपुर, आशापुर (थाना सारनाथ) का निवासी है, जबकि उसका स्थाई पता अदलहाट, जनपद मिर्जापुर है।

पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, हथियार निर्माण उपकरण और नकदी बरामद की है। आरोपी मिठाईलाल के खिलाफ पहले से ही वाराणसी के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट के तहत 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी विवरण:

  • 9MM पिस्टल की तीन पिस्टल
  • 1 अर्धनिर्मित 32 बोर रिवॉल्वर
  • विभिन्न बोर के 9 जिंदा व 10 मिस कारतूस
  • 10 खोखे, 5 मैगजीन
  • अवैध शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण
  • ट्रेन टिकट व ₹452 नगद

पूछताछ में मिठाईलाल ने हथियारों की आपूर्ति के नेटवर्क को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसे खंगालने के लिए पुलिस की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से पूर्वांचल में असलहों की तस्करी में सक्रिय था।

गिरफ्तारी में शामिल टीमें:

इस बदमाश की गिरफ्तारी में वाराणसी कमिश्नरेट की थाना कैन्ट पुलिस, एसटीएफ की टीम शामिल रही। थाना कैन्ट पुलिस से थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र, उप निरीक्षक आशुतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल मनमोहन कुमार और STF लखनऊ टीम से उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, उप निरीक्षक विद्याशंकर, हेड कांस्टेबल आलोक पांडेय, हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह शामिल रहें।

पुलिस अब मिठाईलाल से जुड़े पूरे तस्करी नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। मिशन चक्रव्यूह के तहत यह गिरफ्तारी कानून-व्यवस्था और जन सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button