सैदपुर (गाजीपुर): अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पंचायत में बैठक, फल-सब्जी विक्रेता रहे अनुपस्थित
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर)। नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर और सब्जी-फल विक्रेताओं ने भाग नहीं लिया। बैठक का आयोजन तहसील सभागार में बुधवार को किया गया था, लेकिन फल एवं सब्जी विक्रेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।
तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, अधिशासी अधिकारी लल्लन प्रसाद यादव एवं चेयरमैन सुभाष सोनकर सहित कुछ व्यापारी बैठक में शामिल हुए। तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक ठोस योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेले और खोमचे वालों के लिए अन्यत्र स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा, सभी ठेलों का पंजीकरण कराने की प्रक्रिया को भी शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया।
नगर में मांस और मछली की दुकानों से उत्पन्न समस्याओं को लेकर व्यापारियों द्वारा अवगत कराए जाने पर तहसीलदार ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मांस-मछली की दुकानें एक स्थान पर ही संचालित कराई जाएं। साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिए जाएं कि वे दुकानों के सामने पर्दा लगाकर रखें तथा सफाई का विशेष ध्यान रखें।
तहसीलदार ने कहा कि योजना तैयार होने के बाद सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। बैठक में उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, व्यापारी सुंदर जायसवाल, लिपिक सुरेंद्र सोनकर आदि उपस्थित रहे।