चंदौली: 48 घंटे में हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मो० आरिफ़ अंसारी
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय महिला की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हिमांशु गुप्ता (20 वर्ष) काली महाल चौराहा, थाना मुगलसराय का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, खून से सनी हुड्डी और मफलर भी बरामद किया है।
घटना का विवरण: 27 दिसंबर 2024 को गोविंद कुमार, पुत्र स्वर्गीय बाल मुकुंद मौर्या, निवासी ग्राम डिग्धी, थाना अलीनगर, हाल निवासी चतुर्भुजपुर रोड, काली महाल, थाना मुगलसराय, चंदौली ने सूचना दी कि उनकी 65 वर्षीय मां हीरावती देवी की उनके टीन शेड की झोपड़ी में सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। घटना भोर में करीब 3 से 4 बजे के बीच हुई। इस सूचना पर थाना मुगलसराय में मु०अ०सं० 519/2024 धारा 103(1), 311 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, थाना मुगलसराय और स्वाट/सर्विलांस टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई।
घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने पहचान और छानबीन शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 29 दिसंबर को करीब पुलिस ने अभियुक्त हिमांशु गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के समय हिमांशु ने सफेद-काले चेकदार मफलर और हल्के आसमानी रंग की हुड्डी पहन रखी थी, जिस पर खून के धब्बे थे। फुटेज में दिखा कि आरोपी घटनास्थल पर मौजूद था और घटना के बाद उसने अपना चेहरा छिपाकर वहां से भागने की कोशिश की थी।
पुलिस पूछताछ में हिमांशु गुप्ता ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि घटना की रात वह नशे में था और और अधिक शराब पीने के लिए वह हीरावती देवी के टीन शेड पर गया। उसने उनसे शराब और चखना मांगा, लेकिन महिला ने इनकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई।
बहस बढ़ने पर हीरावती देवी ने आरोपी को मारने के लिए लोहे की रॉड उठाई, लेकिन हिमांशु ने वह रॉड छीन ली और गुस्से में महिला पर कई वार कर दिए। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, खून के दाग वाली हुड्डी और मफलर बरामद किया है, जो कि आरोपी ने घटना के समय पहना था।
इस मामले को सुलझाने में थाना मुगलसराय के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा सहित 21 पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, साक्ष्यों का संग्रह और मुखबिर की सूचना पर तेजी से कार्रवाई की।
इस मामले के खुलासे में थाना मुगलसराय के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेमंत यादव, अभिषेक शुक्ला, सुबाष प्रसाद, मनोज कुमार तिवारी और कई अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी विजय कुमार, संतोष शाह, मन्टू सिंह, आनन्द सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, रामानंद यादव, अरविंद कुमार, धर्मराज, नीरज कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी, संदीप कुमार और मनोज कुमार यादव भी शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि यदि किसी को किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस मामले में चंदौली पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से जिले में कानून व्यवस्था की मजबूती का संदेश गया है। पुलिस ने जनता को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया है।