डीडीयू स्टेशन पर 29.33 लाख रुपये कैश के साथ दो युवक गिरफ्तार, आयकर विभाग कर रहा जांच

खबर चन्दौली: धर्मेन्द्र कुमार
चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर मंगलवार को सावन मास के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने स्टेशन के पैदल पुल पर दो युवकों को भारी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के पास से कुल ₹29,33,150 नकद बरामद हुआ, जिसे वैध रूप से ले जाने का कोई दस्तावेज वे प्रस्तुत नहीं कर सके।
रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी डीडीयू के प्रभारी सुनील कुमार सिंह और सीआईबी टीम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दो संदिग्धों को एक भारी झोला और एक ब्राउन रंग का बैग लेकर जाते हुए रोका गया। पूछताछ के दौरान दोनों युवक घबरा गए और झोले में खाने-पीने का सामान होने का दावा किया, लेकिन गहन पूछताछ पर कैश होने की बात स्वीकार की।
झोला खोलने पर उसमें नोटों की गड्डियां पाई गईं। जांच में पकड़े गए युवकों की पहचान पुष्पेंद्र कुमार (31 वर्ष), निवासी बादशाहपुर रोड, थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर तथा आशीष कुमार मिश्रा (37 वर्ष), निवासी कंधरपुर, थाना हंडिया, प्रयागराज के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान दोनों युवक नकदी को वाराणसी से प्रयागराज स्थित अपने घर ले जाने की बात कह रहे थे, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके बाद आरपीएफ व जीआरपी द्वारा आयकर विभाग को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कैश की गिनती पूरी कराई। आयकर विभाग की टीम ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर अग्रिम जांच के लिए अपने साथ वाराणसी कार्यालय ले गई है।
इस कार्रवाई में आरपीएफ उपनिरीक्षक अमरजीत दास, अर्चना मीणा, आरक्षी पवनेश कुमार सिंह, अजय पाल, भगवान सिंह, जीआरपी के उपनिरीक्षक संदीप राय, सीआईबी के आरक्षी विनोद कुमार यादव सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा।
यह कार्रवाई सावन के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी, जिससे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सशक्त किया जा रहा है।