
वाराणसी, फूलपुर। अपराध और अनैतिक कार्यों के खिलाफ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की SOG-2 टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबतपुर स्थित आंशिका गेस्ट हाउस में छापेमारी की।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत की गई, जिसमें देह व्यापार और अवैध हुक्का बार को एक साथ संचालित किया जा रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक समेत 6 पुरुष और 4 युवतियों को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह अड्डा कथित रूप से “2 इन 1 कांसेप्ट” पर संचालित हो रहा था, जहां ग्राहकों को देह व्यापार के साथ-साथ हुक्का बार की भी अवैध सुविधा दी जा रही थी।
छापेमारी के दौरान वहां से कुछ आपत्तिजनक चीजें मिली जिसमें प्रयुक्त और नए कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं, हुक्का सेट और हुक्का सामग्री इत्यादि शामिल है।
गिरफ्तार युवतियों में एक पटना, एक आजमगढ़ और दो वाराणसी की निवासी हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा गठित SOG-2 टीम होटलों और गेस्ट हाउस में चल रहे अनैतिक कार्यों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, जिससे होटल व्यवसायियों में खलबली मच गई है।