
नीरज सिंह, ख़बर भारत
- घटना पांडेयपुर-पुलिस लाइन रोड की है
- पीड़िता ने एक स्नैचर महिला को बहादुरी से पकड़ा
- स्नैचर की मां मौके से भाग निकली, जिसकी तलाश जारी है
- आरोपी महिला पुलिस हिरासत में है, पूछताछ जारी
- क्षेत्र कैन्ट थाना अंतर्गत आता है, कार्रवाई जारी
वाराणसी, 8 अगस्त। रक्षाबंधन से पहले बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच चोर-उचक्के भी सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला कैन्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयपुर से पुलिस लाइन रोड का है, जहां राखी की खरीदारी कर रही एक महिला के गले से चेन काटकर दो महिलाओं ने चोरी करने का प्रयास किया।
पीड़ित महिला अपने पति सचिन कुमार, जो कि SBI में सचिव पद पर कार्यरत हैं, के साथ बाजार में खरीदारी कर रही थीं। इसी दौरान दो महिलाओं ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। एक महिला ने चेन काटी और दूसरी ने उसे निकालने की कोशिश की।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पीड़िता ने बहादुरी दिखाते हुए एक महिला स्नैचर को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दूसरी महिला—जो कि पकड़ी गई आरोपी की मां बताई जा रही है—मौके से फरार हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ी गई महिला को पांडेयपुर चौकी ले जाया गया। सूचना पाकर अर्दली बाजार चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, पकड़ी गई महिला से पूछताछ जारी है, और पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।