महाकुंभ 2025 के मद्देनजर जीआरपी काशी ने रेलवे स्टेशन पर चलाया सुरक्षा जांच अभियान चलाया
काशी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच अभियान, संदिग्धों से पूछताछ और जनसंपर्क
इमरान खान, वाराणसी
वाराणसी: महाकुंभ मेला 2025 को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवे (प्रयागराज) अभिषेक यादव के आदेश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह व प्रभारी निरीक्षक कैंट हेमंत सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी जीआरपी काशी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में टीम ने आज दिनांक 05 जनवरी 2025 को रेलवे स्टेशन काशी के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और वेटिंग हॉल में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की।
रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैक पर अनावश्यक रूप से घूमने वालों से पूछताछ कर आवश्यक हिदायत दी गई। साथ ही ट्रैक के किनारे बसे लोगों से जनसंपर्क कर सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान आपसी संवाद के लिए संपर्क नंबरों का आदान-प्रदान भी किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है। रेलवे परिसर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।