सैदपुर: दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर पत्रकारों में रोष, राष्ट्रपति के नाम सौंपा पत्रक
आकाश पाण्डेय, ग़ाज़ीपुर
सैदपुर, गाजीपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या से पत्रकारिता जगत स्तब्ध है। इस दुखद घटना के विरोध में महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, तहसील इकाई सैदपुर ने सोमवार को एक शोकसभा आयोजित की। एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन मिश्रा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सैदपुर को राष्ट्रपति के नाम एक पत्रक सौंपा गया। सभा के दौरान दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पत्रकारों की सुरक्षा पर की चिंता व्यक्त-
सभा में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ती असुरक्षा और आए दिन हो रही अप्रिय घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर रोष और शोक प्रकट करते हुए, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई।
संवेदनशील मुद्दों पर हुई चर्चा
एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा, “पत्रकार समाज का आईना होते हैं, जो समाज की सच्चाई को उजागर करते हैं। लेकिन यह दुखद है कि पत्रकारों को सत्य उजागर करने के लिए हिंसा और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।”
सदस्य शुभम मोदनवाल ने पत्रकारिता में बढ़ती चुनौतियों और बाधाओं का उल्लेख करते हुए, पत्रकारों के लिए सुरक्षित माहौल की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं, ओमप्रकाश और पारसनाथ ने पत्रकारिता की बिगड़ती स्थिति और असुरक्षा के बढ़ते माहौल को लेकर सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।
पत्रक में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए की मांग-
पत्रक में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की गई।
श्रद्धांजलि सभा में शुभम मोदनवाल, मोतीलाल कश्यप, पारसनाथ कुशवाहा, ओमप्रकाश, आकाश पांडे, शुभम कुमार, सिद्धार्थ सिंह, शिवम यादव समेत कई अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
पत्रकारिता की चुनौतियों के बीच, इस शोकसभा ने पत्रकार सुरक्षा को लेकर गंभीरता से विचार करने और ठोस कदम उठाने की जरूरत को फिर से उजागर किया।