सैदपुर (गाजीपुर): लच्छीपुर स्थित बेनी सिंह इंटर कॉलेज में 1423 बच्चों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लिया भाग
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
~ सामान्य ज्ञान की परीक्षा में शामिल हुए 1423 बच्चे
~ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं डीआईओएस ने दिए सफलता के मंत्र
~ 23 जनवरी को घोषित होगा परीक्षाफल
सैदपुर (गाज़ीपुर): रविवार को गाजीपुर के लच्छीपुर स्थित बेनी सिंह इंटर कॉलेज में एक भव्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 97 विद्यालयों के कुल 1423 छात्रों ने भाग लिया। कक्षा चार से आठ तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ और उद्देश्य
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड और जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा की उपस्थिति में हुआ। अधिकारियों ने परीक्षा का अवलोकन किया और छात्रों को अपने संबोधन से प्रेरित किया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने अपने वक्तव्य में कहा, “किसी भी मकान की मजबूती के लिए उसकी नींव का मजबूत होना जरूरी है। ठीक उसी प्रकार बच्चों की शिक्षा की नींव जितनी मजबूत होगी, उनका भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा।”
उन्होंने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के महत्व पर बल देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के कोर्स के ज्ञान के साथ ही उनका सामान्य ज्ञान भी बढ़ाती हैं, जो आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होती हैं।
प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसमें मेजबान विद्यालय के 137 बच्चों समेत 97 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्र पर अनुशासन और प्रबंधन की प्रशंसा की गई।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने इस बात की सराहना की कि प्रतियोगिता में कॉन्वेंट विद्यालयों के साथ ही परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को भी मौका दिया गया। उन्होंने इसे समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
प्रतियोगिता के संरक्षक अमित सिंह ‘टिंकू’ ने जानकारी दी कि परीक्षाफल 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर घोषित किया जाएगा, जबकि पुरस्कार वितरण गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को किया जाएगा।
इस अवसर पर देवकली के खंड शिक्षा अधिकारी यूसी राय, कॉलेज के प्रधानाचार्य ओंकारनाथ मिश्रा, प्रबंधक मीना सिंह, और अन्य शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित थे।
अधिकारियों के प्रेरणादायक उद्बोधन से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। प्रतियोगिता के बाद बच्चों ने कहा कि इस आयोजन से उन्हें अपने ज्ञान को परखने और भविष्य के लिए तैयार होने का अवसर मिला।
इस आयोजन ने न केवल बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया बल्कि उनके आत्मविश्वास और प्रतियोगिता के प्रति रुचि को भी बढ़ावा दिया।