स्त्रियों के सम्मान से होती है मां लक्ष्मी की कृपा: आचार्य संतोषाचार्य
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): औड़िहार स्थित बराह रूप घाट के पास आयोजित नौ दिवसीय आदि शक्ति माता गौरी पंचकुंडीय महायज्ञ सोमवार को हवन-पूजन के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और समापन दिवस पर हवन-पूजन में भाग लिया।
महायज्ञ में प्रवचन देते हुए आचार्य संतोषाचार्य ने मां दुर्गा की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा, “मानव जीवन में गलतियां हो सकती हैं, लेकिन अपराध की कोई माफी नहीं है। हमें समाज में स्त्रियों और बालिकाओं का सम्मान करना चाहिए। जिन घरों में स्त्रियों का आदर होता है, वहां मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है।”
यज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी और सबने पुण्य अर्जित किया।
महायज्ञ के आयोजक गोरया बाबा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगकर्ताओं और श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।
इस महायज्ञ में अंकित सिंह, अर्जुन सिंह, गुलाब सिंह, राजन सिंह, और झुनझुन पाठक सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूरे नौ दिनों तक यह महायज्ञ श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का केंद्र बना रहा। समापन के साथ श्रद्धालुओं ने मां गौरी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया।