Mirzapur: महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे स्टेशन पर तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम

सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग के दौरान जीआरपी विंध्याचल ने तस्करी कर ले जा रहे 145 जिंदा कछुए किये बरामद

नीरज सिंह, ख़बर भारत

 

~ महाकुंभ 2025 के दौरान जीआरपी विंध्याचल ने तस्करी का प्रयास नाकाम

~ दो संदिग्धों से 145 जिंदा कछुए बरामद हुए

~ आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई

~ गिरफ्तार आरोपी सुलतानपुर जिले के निवासी हैं

~ कछुए वन विभाग को सौंपे गए

 

विंध्याचल (मिर्ज़ापुर)। आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को महाकुंभ 2025 के सकुशल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों ने रेलवे स्टेशन विंध्याचल में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।

सूत्रों के अनुसार, रेलवे स्टेशन विंध्याचल के दिल्ली इण्ड के पास स्थित एक बंद पड़े स्टॉल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए थे। चेकिंग के दौरान उनके पास से पांच पिट्ठू बैग और एक बोरा बरामद हुआ, जिसमें कुल 145 जिंदा कछुए थे। ये कछुए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। तस्करों ने कछुओं को बुरी तरह से बंद करके रखा था, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता से उनकी तस्करी का प्रयास विफल हो गया।

चेकिंग के दौरान रोहित कंजड़ (पुत्र गुड्डू कंजड़), निवासी महेशुआ (नया नगर), थाना हनुमानगंज, जनपद सुलतानपुर और किशुन कुमार (पुत्र पिचाली कंजड़), निवासी महेशुआ (नया नगर), थाना हनुमानगंज, जनपद सुलतानपुर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

कछुओं को तत्काल वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके।

IMG 20250115 WA0005

 

यह सफल अभियान जीआरपी विंध्याचल और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया गया। टीम के सदस्य थे:
– उप निरीक्षक सुनील कुमार गौड़, चौकी प्रभारी, जीआरपी विंध्याचल
– हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह यादव
– कांस्टेबल मनोज सिंह यादव
– कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह
– RPF ASI कमलेश बरनवाल
– कांस्टेबल RPF राजीव कुमार सिंह, आरपीएफ आउटपोस्ट विंध्याचल

महाकुंभ 2025 के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। इस प्रकार की कार्रवाई यह साबित करती है कि सुरक्षा बल महाकुंभ में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और अपराध पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा के प्रति अपनी तत्परता को दर्शा रही हैं और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं कि कोई भी अवैध गतिविधि आयोजन के दौरान ना हो।

इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई वन विभाग की टीम द्वारा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button