भीड़ नियंत्रण और सुचारू आवागमन के लिए जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने घाटों का किया निरीक्षण
मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी। गंगा स्नान और बाबा काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन और भीड़ नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी एस. रामलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. एस चिनप्पा ने बुधवार को विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक पैदल चलते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे और श्रद्धालुओं से कतारबद्ध होकर चलने की अपील की। उन्होंने दशाश्वमेध घाट, मान मंदिर घाट, त्रिपुर घाट, ललिता घाट, मणिकर्णिका घाट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को पुख्ता निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी नाव संचालक बिना लाइफ जैकेट के नाव में यात्रियों को न बैठाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक दर्शन एवं गंगा स्नान की सुविधा प्रदान करें। निरीक्षण में एडीसीपी काशी जोन टी. सरवनन, एसीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रशासन द्वारा गंगा घाटों और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की बड़ी तैनाती की गई है। इसके अलावा, प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी भी की जा रही है।