Varanasi

एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज वाराणसी में माताओं के सशक्तिकरण हेतु चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

सुसंस्कृत और भविष्य के लिए ज्ञान, मूल्यों और कौशल से सशक्त महिला ही मजबूत समाज का निर्माण कर सकती है: कर्नल विनोद

आरिफ़ अंसारी, वाराणसी

 

वाराणसी। एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज वाराणसी की ओर से चौबेपुर स्थित संस्थान द्वारा होटल बुद्धा पार्क, पहड़िया में “ज़ोन एक की माताएँ और मौसियाँ” विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल विनोद कुमार, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी ने दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज, अध्यक्ष सुश्री स्नेहा उपाध्याय, क्षेत्रीय निदेशक श्री प्रदीप जारवाल, सीपीओ सुश्री अनुराधा अबरोल और सुश्री पूजा अवस्थी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य माताओं को सुरक्षित, सुसंस्कृत और भविष्य के लिए तैयार परिवारों के निर्माण हेतु आवश्यक ज्ञान, मूल्य और कौशल से सशक्त बनाना है। इसमें देशभर से आईं 40 माताएँ भाग ले रही हैं जो अपने अनुभव और विचार साझा कर रही हैं। कर्नल विनोद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और माताओं को शिक्षा प्राप्त कर बच्चों को ज्ञान से अपडेट करना चाहिए।

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज ने जेंडर असमानता की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में परिवार अक्सर लड़कों को प्राथमिकता देते हैं, जबकि सभी बच्चों को समान देखभाल मिलनी चाहिए। सुश्री स्नेहा उपाध्याय ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने पर बल दिया। वहीं, सुश्री अनुराधा अबरोल ने बताया कि एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज परिवारों और समुदायों को सहयोग देकर बच्चों के विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करता है।

इस चार दिवसीय कार्यशाला में माताओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जा रहा है ताकि वे अन्य माताओं को प्रशिक्षण देकर बच्चों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन, भावनात्मक कल्याण और जीवन कौशल में मदद कर सकें। यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button