PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: VDA में कार्यरत कर्मचारियों के लिए सोलर प्लांट लगाने हेतु लगा रजिस्ट्रेशन कैंप
वाराणसी विकास प्राधिकरण में कर्मचारियों के लिए सोलर प्लांट लगाने हेतु 16 से 230 जनवरी तक VDA परिसर में लगा रजिस्ट्रेशन कैंप
मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत, वाराणसी विकास प्राधिकरण में कार्यरत सभी नियमित, संविदा और पेंशनधारी कर्मचारियों को अपने घरों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए प्राधिकरण द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य कर्मचारियों को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराना और उनके बिजली बिल में छूट प्रदान करना है।
कर्मचारियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के लिए कर्मचारियों को बिजली का बिल, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर कुल ₹108,000 तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
सब्सिडी का विवरण:
- 1.0 किलोवाट के लिए ₹45,000
- 2.0 किलोवाट के लिए ₹90,000
- 3.0 किलोवाट से लेकर 10.0 किलोवाट तक के लिए ₹108,000 की सब्सिडी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए एचडीएफसी बैंक के सामने वाराणसी विकास प्राधिकरण परिसर में एक कैंप आयोजित किया गया है, जो 16 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस कैंप का आयोजन नोडल अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) द्वारा किया जा रहा है।
कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए समय पर रजिस्ट्रेशन कराएं और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दें।