Ghazipur Police ने शातिर लुटेरे को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, बरामद किया देसी तमंचा और लूटी गई बाइक

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

 

गाजीपुर: जनपद गाजीपुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शादियाबाद थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना 18 जनवरी 2025 की है, जब पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग शुरू की थी। इस दौरान शादियाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक देवेंद्र साहू अपनी टीम के साथ बैरमपुर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि साहब ग्राम लालपुर हरी में लूट की घटना में शामिल अपराधी बल्लिपुर मोड़ की तरफ से परेवा की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने अचीवर मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो बिना हेलमेट के जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाशों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से दो राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मार दी, जो उसके दाहिने पैर में लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए CHC मनिहारी भेजा गया।

वहीं, एक अन्य बदमाश, रिशु कुमार (20 वर्ष), निवासी ग्राम लालपुर हरी, थाना शादियाबाद, को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम जयप्रकाश कुमार (28 वर्ष) निवासी लालपुर हरी, थाना शादियाबाद बताया। उसने बताया कि उसने और उसके साथियों ने शादियाबाद में लूट की घटना को अंजाम दिया था और पकड़े जाने के डर से उसने पुलिस पर फायरिंग की थी।

 

इस ख़बर को भी पढ़ें:- वाराणसी कमिश्नरेट के ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ में फंसा 25 हज़ार का इनामिया बदमाश, लंका पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर किया गिरफ्तार

वाराणसी कमिश्नरेट के ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ में फंसा 25 हज़ार का इनामिया बदमाश, लंका पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर किया गिरफ्तार

 

बरामदगी में एक देसी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक लाल रंग की अचीवर मोटरसाइकिल और एक लूटा हुआ टैबलेट शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी है, जिसमें थाना शादियाबाद में मुoअoसo 276/24 धारा 304 BNS और मुoअoसo 22/25 धारा 109 (3) BNS तथा 3/25 आर्म्स एक्ट शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद और चौकी प्रभारी हंसराजपुर की टीम शामिल रही। अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button