Varanasi: राजातालाब में उजाड़े गए पटरी व्यापारियों के पुनर्वास को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने जताई चिंता
राजकुमार गुप्ता, वाराणसी
वाराणसी में काशी प्रयागराज राजमार्ग 19 पर महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे और सर्विस लेन से पटरी दुकानदारों को हटाया गया। इस अभियान के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का काम अतिक्रमण हटाना है, लेकिन अतिक्रमण के नाम पर जो पटरी दुकानदारों को उजाड़ा गया है, उनके लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराना भी प्रशासन की जिम्मेदारी है।
राजकुमार गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ क्षेत्र को व्यवस्थित रखना प्रशासन का कर्तव्य है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब और छोटे दुकानदारों को उजाड़ने के बजाय उन्हें एक स्थिर स्थान देना जरूरी है ताकि उनका जीवन यापन प्रभावित न हो।” उनका कहना है कि कई सालों से इलाके के विभिन्न संगठन यह मांग कर रहे हैं कि पटरी दुकानदारों को बार-बार उजाड़ने की बजाय उन्हें एक वैध स्थान प्रदान किया जाए, जहां वे अपनी दुकानें चला सकें और उनके परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट न आए।
राजकुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें खुद को गरीबों का हितैषी बताती हैं, लेकिन इस तरह के कदमों से यह स्पष्ट हो रहा है कि सरकार के प्रतिनिधि गरीबों का अहित करने पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा छोटे व्यापारियों के साथ जो अन्याय हो रहा है, उससे साफ जाहिर होता है कि गरीबों के भरण-पोषण के बारे में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
इसके अलावा, राजकुमार गुप्ता ने वाराणसी के विभिन्न इलाकों में पार्किंग की समस्या पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब नागरिक बाजार में अपनी बाइक खड़ी करके दुकान में जाते हैं, तो वे बाहर आकर पाते हैं कि उनकी बाइक का चालान कट चुका होता है। उनका सवाल था कि “क्यों?” जब शहर के प्रमुख इलाकों जैसे चौक, सब्ज़ी मंडी, गल्ला मंडी और रानी बाजार में कहीं भी पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं की गई है, तो लोग अपने वाहनों को कहां खड़ा करें?
उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन की योजना है कि रात 9 बजे से सुबह 8 बजे तक भारी वाहन पंचकोसी मार्ग से नहीं गुजरेंगे। अगर यह योजना सही है तो उस दौरान बाजार में आने वाले वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ओवरब्रिज के नीचे और पंचकोसी मार्ग स्थित जल खाता पर पर्याप्त सरकारी स्थान है, लेकिन वहां अवैध कब्जे और मनमानी वसूली हो रही है।
राजकुमार गुप्ता ने प्रशासन और पुलिस से यह भी अपील की कि यदि वे जनता को पार्किंग के लिए उचित स्थान नहीं दे सकते, तो उन्हें वाहनों पर कार्रवाई करने से भी बचना चाहिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वे संगठन के साथ मिलकर जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से मांग करेंगे।