गरीब मजदूर पर अरबों का जीएसटी टर्नओवर!
फर्जी फर्म बनाकर आधार–पैन से खेला गया करोड़ों का खेल, 4.42 करोड़ की नोटिस से सहमा परिवार

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी।
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। दिन भर मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले रोहित कुमार सरोज पर अचानक 4 करोड़ 42 लाख रुपये का जीएसटी बकाया नोटिस आ गया। नोटिस देखते ही रोहित और उसका परिवार सकते में आ गया। दरअसल, जालसाजों ने उसके आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर उसके नाम से फर्जी फर्म बनाकर महज एक महीने में 24.55 करोड़ का कारोबार दिखा दिया।
पीड़ित रोहित, निवासी मोहल्ला धौरहरा, ने थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर केके सिंह को तहरीर देकर बताया कि उसका न तो कोई व्यवसाय है और न ही पूंजी। वह सिर्फ मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालता है। अज्ञात लोगों ने उसकी पहचान का इस्तेमाल कर “आर.के. ट्रेडर्स, नीभापुर” नाम से फर्म खड़ी कर करोड़ों के लेन-देन दिखा दिए।

जीएसटी विभाग से जारी नोटिस में साफ उल्लेख है कि जून माह में इस फर्जी फर्म का टर्नओवर 24.55 करोड़ रुपये रहा और 4.42 करोड़ का आईजीएसटी चार्ज लगाया गया है। नोटिस मिलते ही रोहित के पैरों तले जमीन खिसक गई।
रोहित ने कहा कि उसका इस फर्जी कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है। उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले में शामिल जालसाजों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। वहीं जीएसटी टीम ने पीड़ित की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को देखते हुए उसका बयान और वीडियो रिकॉर्ड किया है।