शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
अंकित मिश्रा, खानपुर, गाज़ीपुर
गाज़ीपुर (खानपुर)। थानाक्षेत्र के पोखरामोड़ से पास्को एक्ट में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी नाबालिग लड़की को क्षेत्र के मधुबन गाँव निवासी सरवन कुमार पुत्र लालबहादुर शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया था।
घटना के बाद पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई थी। वही गुरुवार की सुबह चौकी प्रभारी भुजहुया महेंद्र तिवारी अपने हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे कि मुखबिर से मिली सूचना पर भरोसा कर क्षेत्र के पोखरामोड़ से युवक को नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव ने बताया कि मामला सज्ञान में युवक को पास्को एक्ट सहित संबंधित धाराओ में जेल भेज दिया गया है।।