Ghazipur
Ghazipur: दुल्लहपुर के छपरी बाजार में फायरिंग से मची दहशत, जांच में जुटी पुलिस
राहुल पटेल, गाज़ीपुर

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के छपरी बाजार में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों के बीच अचानक फायरिंग हो गई। गोलियों की आवाज से बाजार में अफरा-तफरी फैल गई और लोग जान बचाने के लिए दुकानों में छिपने लगे।
Ghazipur: 13 हजार की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर
सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस और दुल्लहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर उस समय जखनियां के पूर्व प्रमुख सत्येंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह भी मौजूद थे।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद बड़ी संख्या में समर्थक दुल्लहपुर थाने पर पहुंच गए। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।