सावधान: लखनऊ के आलमबाग में मिला कोरोना का मरीज
लखनऊ। अलर्ट जारी होने बाद शहर में कोविड का पहला केस मिला। राजधानी के आलमबाग इलाके में एक महिला में कोरोना वॉयरस जांच में मिला है। वह होम आईसोलेशन में हैं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने नमूना जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है। अफसरों का कहना है महिला में हल्के लक्षण हैं उसकी सेहत की निगरानी की जा रही। कोविड की दूसरी लहर के बाद तमाम मरीजों में ब्लैक फंगस मिलने लगा। इस पर पैथोलॉजी विभाग की एडिशनल प्रोफेसर डा. गीता यादव ने इसकी वजह तलाशना शुरू किया। इस बीच अलग अलग तरह के 62 मरीजों के सैंपल लिए गए। इस दौरान देखा गया कि ब्लैक फंगस की बड़ी वजह शरीर में टी-सेल का प्रभाव है। जिन मरीजों की इम्युनिटी में तेजी से गिरावट हुई उनमें इसका असर ज्यादा था।