नववर्ष की पार्टी में चली गोली, जातिगत टिप्पणी से नाराज सिक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली, अधिवक्ता की हुई मौत
Varanasi: जातिगत टिप्पणी से नाराज सिक्योरिटी गार्ड ने की तीन राउंड फायरिंग, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
रिपोर्ट:- नीरज सिंह……..
वाराणसी। लॉन में नववर्ष की पार्टी के दौरान जातिगत टिप्पड़ी को लेकर आपसी विवाद ही गया, इस विवाद में सिक्योरिटी गार्ड ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना तिराहे के पास एक लॉन की है, जहां सिक्योरिटी गार्ड ने अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह (36 वर्ष) को तीन गोली मार कर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी मना रहे अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह अपने दोस्तों और कर्मचारियों के साथ नए साल की पार्टी कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्टी में शामिल गौरव सिंह के मकान का सिक्योरिटी गार्ड और नगवां निवासी हरदेन्दु शेखर त्रिपाठी भी शामिल था।
आपस मे बातचीत के दौरान अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने सिक्योरिटी गार्ड पर जातिगत टिप्पड़ी करने लगा,
सिक्योरिटी गार्ड को जातिगत टिप्पणी से नाराजगी थी और इसके बाद उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राघवेंद्र सिंह पर हमला किया, और अपने लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां दाग दी। घटना के बाद राघवेंद्र को तत्काल उपचार के लिए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड पुलिस की हिरासत में है और घटना की जांच ताड़ीखाना पांडेयपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा की जा रही है।