ग़ाज़ीपुर में 10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन पैमाइश के लिए मांगी थी रकम

आकाश पाण्डेय, सैदपुर-ग़ाज़ीपुर

ग़ाज़ीपुर (सैदपुर)। तहसील सैदपुर में नियुक्त लेखपाल हरिगोविंद सिंह कुशवाहा जमीन पैमाइश करने के नाम पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार से रिश्वत मांगी थी, आज सैदपुर अंतर्गत पिपरी गांव में सतर्कता विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार तहसील सैदपुर जनपद गाजीपुर में नियुक्त लेखपाल हरिगोविन्द सिंह कुशवाहा को रू० 10,000/- (दस हजार रू०) रिश्वत लेते हुए उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर, वाराणसी की टीम द्वारा गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता मनोज कुमार सैदपुर तहसील अंतर्गत महमूदपुर (हथिनी) के प्रधान हैं। इनके द्वारा जमीन की पैमाइश के लिए नायब तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिया गया था। नायब तहसीलदार सैदपुर द्वारा जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु उक्त प्रार्थना पत्र लेखपाल हरिगोविन्द सिंह कुशवाहा को 3 जनवरी 2024 को ही संदर्भित कर दिया गया था। उक्त कार्य हेतु लेखपाल हरिगोविन्द सिंह कुशवाहा द्वारा शिकायतकर्ता से 10 हजार का उत्कोच की मांग की जा रही थी एवं अनुचित दबाव बनाया जा रहा था। 6 जनवरी 24 को शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसकी जांच के उपरान्त आरोप सही पाये जाने पर ट्रैप टीम उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर, वाराणसी द्वारा आरोपी हरिगोविन्द सिंह कुशवाहा को गुरुवार 11 ज्जनवरी 24 को रिश्वत लेते हुए सैदपुर अन्तर्गत पियरी बाजार से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

सैदपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम महमूदपुर (हथिनी) में नियुक्त लेखपाल हरिगोविन्द सिंह कुशवाहा के विरुद्ध थाना उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की जाती है यदि कोई लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित / अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाईन नं0-9454401866 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button