Ghazipur: सैदपुर में साक्षात जटायु के दर्शन, हैरान रह गये लोग!!

आकाश पाण्डेय, सैदपुर-ग़ाज़ीपुर

सैदपुर में मिला जटायु (गिद्ध), लोगों ने माना भक्त के घर आशीर्वाद देने आये जटायु

IMG 20240114 WA0019

सैदपुर (गाजीपुर): शनिवार की सुबह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी पंकज मिश्रा के घर में एक अजीब घटना हुई। एक जटायु (गिद्ध) ने उनके आवास को अपनी उपस्थिति से दर्ज कराई। पंकज मिश्रा और उनके परिवार के लोग हैरान रह गए उन्होंने गिद्ध को उठाकर घर के अंदर ले गए। इसके बाद, जटायु को पानी पिलाकर और समर्पित भावना से छोड़ा गया, इस अद्वितीय घटना है जबकि यहाँ सालों से कोई गिद्ध नही देखा गया ऐसे में एकाएक ऐसे पक्षी का आना क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है। इधर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्धाटन की तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान, अक्षत वितरण और शोभायात्रा के कार्यक्रम भी नगर में हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ग़ाज़ीपुर में 10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन पैमाइश के लिए मांगी थी रकम  https://khabarbharat.live/ग़ाज़ीपुर-में-10-हजार-की-रिश/

सभी जगहों की तरह नगर में भी जगह-जगह शोभायात्रा व अक्षत वितरण किया जा रहा है। पंकज मिश्रा भी अक्षत वितरण अभियान के प्रमुख सदस्य हैं। उनके यहां जटायु के आने को लोग शुभ मान रहे हैं। पंकज मिश्रा के पिता टाउन नेशनल इंटर कालेज के सेवानिवृत्त संस्कृत के प्रवक्ता भगवान दास मिश्रा भी घर में जटायु के आने पर खुश दिखे। उन्होंने कहा कि रामायण में जटायु का जिक्र किसी से छिपा नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button