ग़ाज़ीपुर। राम नाम के रस में डूबा नगर, निकली भव्य शोभा यात्रा
आकाश पाण्डेय, सैदपुर-ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर (सैदपुर)। आज नगर के पक्का घाट स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से रविवार को एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। इस शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, और माता सीता के रूपों में बच्चों की झांकी, और मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता जानकी की मूर्तियां शामिल थीं। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भगवान श्रीराम का जयकारा बोलते हुए चले।
यात्रा पक्का घाट से आरंभ होकर, हरि चौराहा, पश्चिम बाजार, रानीचौक, कोतवाली, मेनरोड, मुख्य बाजार, पूरब बाजार, और बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर के माध्यम से गुजरकर, आखिरी में पक्का घाट पर पहुंची। यात्रा के दौरान, विभिन्न स्थानों पर रुककर, भगवान की आरती उतारी गई और यात्रा के अंत में मूर्तियों को स्थानांतरित किया गया। सोमवार को, मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा आयोध्या में होने जा रही है, और इसे विधि और नियमों के साथ किया जाएगा। यात्रा में आरएसएस के पदाधिकारियों के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल, विकास बरनवाल, श्रीकांत जायसवाल, राजू जायसवाल, दयानंद जायसवाल, बृजनंदन सिंह, शैलू सिंह, अविनाश बरनवाल, बसंत सेठ आदि भी शामिल थे।