चाय विक्रेता के उपर फायरिंग कर दहशत फैलाने पर दो अभ्युक्तो को 12 घंटे के अंदर कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन अमित कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त विदुश सक्सेना ने किया खुलासा, टीम को 10 हजार के ईनाम की घोषणा
आरिफ अंसारी ।। ख़बर भारत Live
कार सवार 2 अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दशहत फैलाने की घटना का कैन्ट पुलिस ने महज 12 घण्टो में किया सफल अनावरण, टीम को 10 हजार के ईनाम की घोषणा
वांछित अभियुक्तगण विनोद कुमार सिंह व मनीष सिंह थाना कैण्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कार बरामद
वाराणसी। कैन्ट थाना अंतर्गत बीती रात कार सवार दो हमलावरो ने पानी का बोतल न देने पर वरुणापुल स्थित दुकानदार पर फायरिंग कर वहां से फरार हो गए। मामला पता होने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए। विभाग का त्रिनेत्र, सीसीटीवी फूटेज के सहयोग से दोनो अभियुक्तों को कार व पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किया गया। मामले का खुलासा डीसीपी वरुण जोन अमित कुमार व एसीपी कैन्ट विदुश सक्सेना ने किया।
पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन अमित कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त विदुश सक्सेना ने किया खुलासा, टीम को 10 हजार के ईनाम की घोषणा
बात दें कि बीती रात कैण्ट थाना क्षेत्र के वरूणा पुल के समीप कचहरी की ओर से वरुणा पुल पार करने के बाद गोपी टी स्टाल नामक चाय की दुकान पर दुकानदार गोपी से कार सवार लोगो ने पानी मांगा, दुकान बंद होने के कारण दुकानदार में पानी देने में असमर्थता जताई जिसपर मनबढ़ बहस करने लगे, बेटे की आवाज सुनकर दुकानदार की माँ मालती देवी भागते हुए आयी और मनबढ़ों को लड़ाई न करने की मिन्नत करते हुए पानी की बोतल फ्रिज से निकल कर दे दिया और मनबढ़ों को दुकान से बाहर कर दिया और दुकान का शटर गिरा दिया, जिसके बाद बदमाशों ने कार में बैठकर पिस्तौल निकालकर दो फायर किया जो कि एक शटर पर और दूसरा दीवाल जा लगा। फायरिंग करके बदमाश नदेसर की ओर भाग निकले।
घटना की जानकारी होते ही एडीसीपी अपराध टी. सरवरन, एसीपी कैन्ट विदुष सक्सेना व कैंट इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचें, बदमाशो को पकड़ने के लिए क्राइम की टीम को निर्देशित किया।
बदमाशो को त्रिनेत्र व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनों अभियुक्तों को कैन्ट थानांतर्गत विद्युत उपकेन्द्र इमिलिया घाट से घटना में प्रयुक्त कार व पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े:-
चाय की दुकान पर पानी की बोतल न देने पर मनबढ़ों ने चलाई गोली, शराब के नशे में धुत अर्टिगा कार सवार लोगों ने मामूली विवाद के की फायरिंग
https://khabarbharat.live/चाय-की-दुकान-पर-पानी-की-बोत/
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
1. विनोद कुमार सिंह पुत्र स्व० महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी शिवप्रसाद गुप्ता कालोनी लेन न 3 ट्रामा सेन्टर बीएचयू थाना लंका वाराणसी स्थायी पता गोनौली सिगरामऊ जौनपुर।
2. मनीष सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी अटौली थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10,000/- के ईनाम की घोषणा, टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ०नि० गौरव कुमार सिंह थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ०नि० अतुल कुमार मिश्र थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ०नि० सत्यम यादव थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
5. हे०का० बृज बिहारी ओझा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
6. का० सचिन मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
7. का० अंकित मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
8. का० पवन सिंह थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी
9. का० मूलचन्द्र यादव थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी