फ़ायर ड्रिल से संरक्षा विभाग बरेका ने जाँची आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था
मनीष जायसवाल
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में संरक्षा विभाग के तत्वाधान में सोमवार 29 जनवरी 2024 को सिनेमा हाल के सामने पार्क में सिनेमा क्लब एवं संस्थान के कर्मचारियों के लिए लाइव फायर ड्रिल का आयोजन किया गया।
इसमें फायर एक्सटिन्ग्यूसर तथा फायर हाईड्रेन्ट की मदद से आग बुझाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी | इसमें एक लाइव फायर किया गया एवं लाइव फायर को सिनेमा क्लब एवं संस्थान के कर्मचारियों के द्वारा फायर एक्सटिन्ग्यूसर तथा फायर हाईड्रेन्ट की मदद से बुझाया गया।
ये भी पढ़ें:-
प्यासी जनता की पहल, सरकारी तंत्र से बेहाल जनता ने चंदा लगाकर बनवाई पेयजल पाइपलाइन
https://khabarbharat.live/प्यासी-जनता-की-पहल-सरकारी/
फायर ड्रिल बरेका के मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल के कुशल दिशानिर्देशन में किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजिनियर,उत्पादन एवं मार्केटिंग की उपस्थित उल्लेखनीय रही।
संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित फायर ड्रिल के माध्यम से आपातकाल के समय समग्र, त्वरित प्रतिक्रया द्वारा आग लगने पर होने वाले नुकसानों से बचने के लिए प्रदर्शन किया गया।