राजातालाब: दुकान में घुसी ट्रक, बड़ा हादसा होने से बचा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी। राजातालाब में राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन पर बड़ा हादसा होने से बच गया। सर्विस लेन के दक्षिणी छोर पर एक ट्रक रांग साइड से आकर सड़क किनारे बने दुकान में घुस गई गनीमत रहा की भोर का समय होने से दुकान में कोई नहीं था। यह घटना शुक्रवार की भोर में 4 बजे की बताई जा रही है। ईट गिरने और ट्रक टकराने की आवाज से लोग जगे और मौके से ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर राजातालाब थाने को सुपुर्द किया। ट्रक में बैठे ट्रक ड्राइवर और खलासी भी बाल बाल बच गए। जिस दुकान में ट्रक से टक्कर हुआ उसमें पुस्तक बिक्री, सिलाई और बाइक मैकेनिक की दुकान चलती है।