वाराणसी में बढ़ी टप्पेबाजी की घटना: लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर की टप्पेबाजी
नीरज सिंह
वाराणसी कमिश्नरेट में इन दिनों टप्पेबाजों का गैंग फिर से सक्रिय हो गया है। पहली घटना सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया इलाके की है, जहां दर्शन करने जा रही महिला पारा देवी सोनकर से टप्पेबाजी कर सोने की चेन और अंगूठी पार कर दिया। वहीं दूसरी घटना कैण्ट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी का है, जहां शिवपुर निवासिनी रिटायर्ड प्रिंसिपल सुमति सिंह के साथ हुई। जहां टप्पेबाजों ने उनके बेटे का नाम लेकर इनके भी गले की चेन और अंगूठी उतरवाकर फरार होने में सफल रहे।
आज फिर वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित रजा कॉलोनी के समीप तीन अज्ञात लोगों ने खुद का क्राइम ब्रांच का बताकर चेकिंग के नाम पर राहगीर का आभूषण उतरवा लिया और झांसा देकर चलते बने। ठगी का शिकार होने पर भुक्तभोगी ने लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी।
पुलिस को दी गई तहरीर में बड़ागांव थाना क्षेत्र हसनपुर निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि रविवार को वह 12.30 बजे दोपहर में पुलिस लाइन से चौकाघाट जाने के लिए एक ऑटो में बैठा। रजा कॉलोनी के पास तीन अज्ञात लोग उक्त ऑटो में बैठ गये और खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर और चेकिंग के नाम पर हाथ से दो अंगूठी और गले की चेन यह कहकर निकलवा लिया कि क्राइम की घटनाएं ज्यादा हो रही है आभूषण को अंदर रख लो। इसके बाद आभूषण को लेकर चेक रकने लगे फिर एक कागज में लपेटकर आभूषण उन्हें दे दिया गया। थोड़ी देर बात जब पीड़ित ने आभूषण देखा तो सभी नकली था। ऐसे में पीड़ित ने लालपुर पांडेयपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी है।