वाराणसी में सक्रिय हुआ टप्पेबाजों का गैंग: बुजुर्ग महिला का बैग काटकर नगदी किया पार

लालपुर-पाण्डेयपुर, कैंट व सारनाथ इलाके में एक हफ्ते के भीतर 4 घटनाओं दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

आरिफ अंसारी

 

वाराणसी कमिश्नरेट में वरुणा पार क्षेत्र में इन दिनों टप्पेबाजों का गैंग फिर से सक्रिय हो गया है। लगातार एक के बाद एक घटना को अंजाम देते जा रहे हैं और कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस हाथ ही मलती रह जा रही है।

बात दें कि इस हफ्ते में पहली घटना सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया इलाके की है, जहां दर्शन करने जा रही महिला पारा देवी सोनकर से टप्पेबाजी कर सोने की अंगूठी और चेन पार कर दिया। वहीं दूसरी घटना कैण्ट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी का है, जहां शिवपुर निवासिनी रिटायर्ड प्रिंसिपल सुमति सिंह के साथ हुई। जहां टप्पेबाजों ने उनके बेटे का नाम लेकर इनके भी गले की चेन और अंगूठी उतरवाकर फरार होने में सफल रहे। तीसरी घटना लालपुर-पांडेयपुर की है जहाँ मकबूल आलम रोड पर स्थित रज़ा कॉलोनी के पास की है जहां तीन अज्ञात लोगों ने खुद का क्राइम ब्रांच का बताकर चेकिंग के नाम पर बड़ागांव थाना क्षेत्र हसनपुर निवासी अरविंद सिंह का आभूषण उतरवा लिया। झांसा देकर फरार हो गए। ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी।

इन दिनों टप्पेबाजों का आतंक मचा हुआ है, आज फिर एक महिला टप्पेबाजी का शिकार हो गई है। कैन्ट थाना के अर्दली बाजार चौकी अंतर्गत पाण्डेयपुर चौराहे पर बुजुर्ग महिला के साथ हुई उचक्कागिरी।

यह भी पढें:- वाराणसी में बढ़ी टप्पेबाजी की घटना: लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर की टप्पेबाजी
https://khabarbharat.live/वाराणसी-में-बढ़ी-टप्पेबा/

पीड़ित महिला मंजू देवी के पति योगेंद्र नाथ पांडेय ने कैंट पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी मंजू देवी आज पांडेपुर स्थित डॉक्टर के पास दवा लेने गई थी। दवा लेने के बाद वह पांडेपुर चौराहे पर जहां ऑटो रिक्शा खड़ा होता है वहीं  ठेले पर फल खरीद रही थी। इसी दौरान किसी ने उसके झोले को काटकर उसमें रखा पर्स निकाल लिया, जिसमें 9 हजार नकदी, यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड सहित कुछ अन्य जरूरी सामान रखे थे। झोला कटने की जानकारी होने पर पीड़ित महिला ने इसकी सूचना पांडेपुर पुलिस चौकी को दी, सूचना पर पांडेपुर पुलिस चौकी के कर्मी चौराहे पर जाकर जांच पड़ताल के बाद घटनास्थल कैंट थाना क्षेत्र का बताया।

प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट अजय राज वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। तहरीर प्राप्त हुई है, तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही साथ कमांड सेंटर सहित अन्य सीसीटीवी फुटेज कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button