सनबीम स्कूल बाबतपुर में मनाया गया बड़ी धूमधाम से 6वां वार्षिकोत्सव

नीरज सिंह

वाराणसी। बाबतपुर क्षेत्र के पाण्डेयपुर में स्थित सनबीम स्कूल बाबतपुर में प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी 6वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम एवं उत्साह से मनाया गया। ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के आधार पर समस्त कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

IMG 20240323 WA0005

कार्यक्रम का प्रारंभ विघ्नहर्ता गणेश एवं मंगलमूर्ति हनुमान की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय में डॉ. महेंद्र नाथपांडेय, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, त्रिभुवनराम, एम. एल. ए. अजगरा, दिपेश सकरिया,  गौरव निगम, प्रबंधक शिव शक्ति सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती गीता सिंह, आदि की उपस्थिति में सनबीम स्कूल बाबतपुर के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंग वस्त्र प्रदान कर माननीय अतिथियों को सम्मानित किया गया। मनुष्यता एवं भाईचारे पर आधारित कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध नृत्य को समाहित कर गागर में सागर समेटने की लोकोक्ति को पूर्ण रूप से चरितार्थ किया गया। विभिन्न देशों की विभिन्न संस्कृतियों को समाहित करते हुए कत्थक, साल्सा, फिलिपिंस, फ्लैमिंको आदि नृत्य पद्धतियों की प्रस्तुति अत्यंत रोचक ढंग से किया गया। वसुधैव कुटुम्बकम् पर आधारित ‘अमर्त्य’ नाटक की प्रस्तुति सराहनीय रही।

IMG 20240323 WA0003

सभा में उपस्थित अभिभावकगण छात्रों की प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध हुए। माननीय अतिथियों ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें नेहासिक्त शब्द कहें। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता सिंह ने वार्षिक अभिलेख की प्रस्तुति में छात्रों की उपलब्धियों एवं विद्यालय के विकास कार्य का उल्लेख अत्यंत रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। मंच संचालन के लिए अध्यापिका ज़रीना बानो की देखरेख में कक्षा नर्सरी से लेकर ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया पाण्डेय की देखरेख में संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button