Varanasi: जलकल की लापरवाही से बदबूदार गंदे पानी से होली मनाने को मजबूर हुकुलगंजवासी
सम्बंधित विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी इसे सही नही किया जाता जिससे जनता परेसान रहती है
वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र हुकुलगंज के सकरी गलियों में आए दिन सीवर जाम होने से गलियों में बह रहे सीवर का गंदा पेयजल आपूर्ति में मिल जाता है जिससे बदबूदार पेयजल की आपूर्ति से यहां के नागरिक काफी दिनों से परेसान है और होली जैसे बड़े त्यौहार पर भी कीचड़ युक्त गलियों में और गंदे पानी के बीच होली मनाने को मजबूर है। यहां के निवासी शशिकांत गुप्ता, रामचंद्र यादव, विशाल जायसवाल ने यह बताया कि विगत कई महीनों से गंदे पानी की आपूर्ति होने से हम सब परेशान है वही राम जी डेंटर गली के निवासी दीपक श्रीवास्तव, विनोद कुमार एवं राकेश ने बताया कि हम लोगों की गली में आए दिन सीवर लाइन जाम रहता है। बघवानाला क्षेत्र के बादल सोनकर,आलोक श्रीवास्तव नै बताया कि पानी की पाइपलाइन में लीकेज से सड़क पर पानी बह रहा है, सीवर लाइन के चेंबर टूटे होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त समस्याओं की जानकारी जलकल विभाग की अवर अभियंता नीलम यादव को क्षेत्र के निवासियों एवं मेरे द्वारा भी लगातार अवगत कराया जा रहा है और उसके निवारण के लिए भी बताया गया परंतु इनके लापरवाही पूर्ण कार्य के कारण छोटी-छोटी समस्या बड़ी होती चली जा रही है। पार्षद ने बताया कि विगत 4 महीना पूर्व सांस्कृतिक संकुल स्थित ट्यूबवेल के खराब हो जाने से हुकुलगंज क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है लेकिन जलकल विभाग की लापरवाही से आज तक निवारण नहीं हो पाया।उक्त समस्याओं से नगर निगम एवं जलकल के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जल्द ही इसका निवारण हो जाएगा।