गजबे का खेला चल रहा है आजकल पुलिस का, राजातालाब पुलिस को दिव्यांग स्वतंत्र पत्रकार से भी शांतिभंग का खतरा

आरिफ अंसारी ।। ख़बर भारत लाइव

वाराणसी (राजातालाब)। लोकसभा चुनाव में पुलिस को 80 प्रतिशत दिव्यांग और हियरिंग एंड के सहारे सुनने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति से भी पुलिस शांतिभंग का खतरा जता रही है। पुलिस ने लोकसभा चुनाव में अशांति पैदा करने वाले लोगों को मुचलका पाबंद करने का अभियान चल रखा है। जिसके तहत राजातालाब के एक दिव्यांग को मुचलका पाबंद किया गया है। अब तक राजातालाब क्षेत्र में सैकड़ों से अधिक लोगों के खिलाफ राजातालाब पुलिस द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त को चालानी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। मुचलका पाबंद किए लोग प्रतिदिन तहसील परिसर में आकर मुचलके भरवाकर जमानत करा रहे हैं। समन आने पर इस बात का भी खुलासा हो रहा है कि पुलिस को 80 प्रतिशत विकलांगों से भी चुनावों में शांतिभंग का खतरा बना हुआ है।

पुलिस ने राजातालाब क्षेत्र के ग्राम कचनार निवासी 40 वर्षीय दिव्यांग स्वतंत्र पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और हिमाद्री ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का नाम भी शामिल किया है। जो कि कान की मशीन के सहारे सुनते हैं। उनका कहना है कि उन्हें कभी पता नहीं था कि उनके द्वारा भी पुलिस को खतरा हो सकता है। अब उन्हें भी अपनी जमानत करानी पड़ेगी। कहा कि उनके खिलाफ न कोई मुकदमा है और न ही कभी शांतिभंग का कोई नोटिस आया है। जिस दिन यानी 18 अप्रैल को मजिस्ट्रेट के सामने उपस्थित होकर ज़मानत कराना है उसी दिन पीड़ित दिव्यांग का एलएलबी का परीक्षा है अब पीड़ित ज़मानत कराए या परीक्षा दे पूरे मामले को पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को एक्स पर पोस्ट कर न्याय की गुहार लगाई है अन्यथा न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाने की चेतावनी दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button