मोदी का परिवार… नियम-कानून बेकार !
आरिफ अंसारी
वाराणसी। मोदी जी के बदलते बनारस की तस्वीर में मोटर व्हीकल एक्ट सिर्फ उनके लिए है। जो उनके “परिवार” से नहीं है। जो मोदी के परिवार से जुड़ा हो उसके लिए नियम कानून सब बेकार है।
यह चित्र बनारस शहर के सिगरा क्षेत्र का जिसमें स्कूटी के नम्बर प्लेट पर “मोदी का परिवार” वाला स्टीकर चस्पा है। इस स्कूटी का चालक बिना हेलमेट के धड़ल्ले से रोड पर स्कूटी चला रहा है। उसे यकीन है कि इससे वह चालान वगरैह से बच जाएगा। अगर पुलिस पकड़ भी ली तो मोदी के परिवार का हिस्सा होने के कारण वह बिना किसी कार्यवाही के छूट जाएगा। अगर यह नजीर बन गया तो हर नियम कानून तोड़ने वाला ऐसे स्लोगन वाले स्टीकर लगाकर खुद को कार्यवाही से बचाएगा।