ADCP महिला अपराध ममता रानी ने कहा महिलाओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी !
मनीष जायसवाल
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में ADCP महिला अपराध के कुशल नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के दृष्टिगत सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से कमिश्नरेट वाराणसी के सभी थानों में नियुक्त हल्का प्रभारी, महिला उ०नि० साथ में उ०नि० प्रशिक्षु और मुख्य आरक्षी साथ में आरक्षी अपने-अपने बीट क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महिलाओं और बालिकाओं एवं बच्चों को आत्म सुरक्षा एवं महिला सम्बन्धित कानूनों तथा सरकार द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में चलायी जा रही जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाने में वाराणसी पुलिस अग्रसर रहेगी। साथ में हेल्प लाइन नम्बरों तथा थाना क्षेत्र में कार्यरत आंगनवाड़ी बहनों एवं ग्रामीण जन को एकत्रित कर जागरूक किया गया।
ADCP ममता रानी ने महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा पर भी आपत्ति जताते हुए आश्वाशन देते हुए कहा कि वाराणसी पुलिस आपके साथ 24 घंटे खड़ी रहेगी। जिन महिलाओं को घर में ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा हैं वो आवाज उठाए, हम उनके साथ खड़े है। साथ में कहा अगर आज आप आवाज नहीं उठाएंगी तो आने वाली पीढ़ियां बरबाद हो जायेगी सिर्फ आवाज उठाइए अपने हक के लिए लड़िए। आज की महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है, आज महिलाएं पुरुषों के बराबरी में खड़ी हैं। आज की महिलाएं देश सेवा में बंदूक उठाने के साथ – साथ हवाई जहाज उड़ा रही है, साथ में कहा अपनी बच्चियों को स्कूल भेजे और उनकी शिक्षा-दीक्षा सुनिश्चित करें। वाराणसी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं !