AI अब बच्चों की किताबों में: स्किल इंडिया सेंटर का निरीक्षण करने वाराणसी पहुंचे मंत्री जयंत चौधरी ने किया बड़ा ऐलान!

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल।
वाराणसी। केंद्रीय शिक्षा राज्य एवं कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी सोमवार को आईटीआई करौंदी स्थित स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के दौरे पर वाराणसी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान में मौजूद सुविधाओं और प्रशिक्षण की प्रक्रिया को बारीकी से देखा और अधिकारियों से फीडबैक लिया।
निरीक्षण के बाद मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्वांचल में युवाओं के कौशल विकास की अपार संभावनाएं हैं। सरकार अब शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की प्रारंभिक जानकारी देने जा रही है। यह पहल आने वाले वर्षों में भारत को तकनीक-प्रेमी और भविष्य के लिए तैयार युवाओं की दिशा में ले जाएगी। उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के माध्यम से युवाओं को न सिर्फ तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि उन्हें विदेशी भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें।
जयंत चौधरी ने कहा कि भारत के कामगारों की वैश्विक स्तर पर जबरदस्त मांग है। उनकी मेहनत, लगन और दक्षता को पूरी दुनिया सराहती है, और अब सरकार का लक्ष्य है कि भारत को ग्लोबल वर्कफोर्स का केंद्र बनाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे जन शिक्षण संस्थानों और MSME आधारित परंपरागत उद्योगों को भी मजबूती दी जा रही है। आईटीआई के ढांचे को मजबूत कर सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान युवा राष्ट्रीय लोक दल (Yuva RLD) के प्रदेश सचिव डॉ. अनुराग सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मंत्री जयंत चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र पटेल का आईटीआई के सभागार में स्वागत किया गया, जहां कार्यकर्ताओं से संवाद भी हुआ। डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि यह दौरा केवल निरीक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि संगठन को ज़मीन से जोड़ने और युवाओं को प्रेरित करने का भी प्रयास है। उन्होंने कहा कि Yuva RLD युवाओं को एकजुट कर उन्हें जागरूक और सक्रिय बनाना चाहता है।
कार्यक्रम के बाद मंत्री और प्रतिनिधिमंडल नारायणपुर के लिए रवाना हुआ, जहां अगला स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इसके बाद सभी सोनभद्र के लिए प्रस्थान कर गए।