
वाराणसी। एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) वाराणसी यूनिट ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी कर रहे एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 239 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा आरोपी से एक मोबाइल फोन और 720 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
एएनटीएफ ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन एवं पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ के निर्देशन पर पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ वाराणसी की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार तस्कर की पहचान किशन यादव पुत्र स्वर्गीय प्रेमलाल यादव, निवासी सलारपुर थाना सारनाथ, वाराणसी के रूप में हुई है।
अभियुक्त को शनिवार दोपहर 2:15 बजे चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर स्थित गिट्टी-बालू की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामद माल के आधार पर थाना चौबेपुर पर मुकदमा संख्या 538/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में खोला राज
पूछताछ में आरोपी किशन यादव ने बताया कि वह हेरोइन रामाज्ञा चौबे नामक व्यक्ति से खरीदकर लाता था और फिर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आसपास के गांवों और जनपदों में बेचता था। गिरफ्तारी के दिन भी वह इसी काम के लिए निकला था, लेकिन एएनटीएफ टीम ने उसे धर दबोचा।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शमी अशरफ शेख, मु०आ० मुस्लिम अंसारी, मु०आ० इन्द्रजीत कुमार, मु०आ० अभिषेक कुमार, आरक्षी शक्तिधर पाण्डेय और आरक्षी आशुतोष त्रिपाठी (एएनटीएफ वाराणसी यूनिट) शामिल रहे। इसके अलावा थाना चौबेपुर के उपनिरीक्षक दुर्गेश मिश्रा और मु०आ० सुरेन्द्र प्रताप यादव ने भी सहयोग किया।
एएनटीएफ की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस टीम आरोपी के नेटवर्क की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।