Anti Narcotics Task Force की कार्रवाई: 1.2 किलो हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर तस्करी का हुआ भंडाफोड़
आकाश पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर
~ Anti Narcotics Task Force की बड़ी कार्रवाई, तस्करी का हुआ भंडाफोड़
~ नशे के खिलाफ कार्रवाई में एएनटीएफ ने किया बड़ा खुलासा
~ शरीफपुर पुल के पास से 1 किलो 215 ग्राम हेरोइन के साथ अभियुक्त पकड़ा गया
सैदपुर, (गाजीपुर)। गाजीपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत, थाना प्रभारी एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force), उ०नि० सुरेश गिरी और उनकी टीम ने एक सफल कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 30 वर्षीय अभियुक्त प्यारे लाल सुमन को 1 किलो 215 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी की घटना शरीफपुर पुल के पास थाना सैदपुर में हुई। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त, ग्राम सोनवरसा, पोस्ट गठिया, थाना नोनहरा का निवासी है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद थाना सैदपुर में मु०अ०सं० 227/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकरण किया गया है। पुलिस ने मामले की आगे की विधिक विवेचना शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में शामिल अन्य सदस्य थे: उ०नि० आदित्यनारायण सिंह, हे)का० मुस्लिम अंसारी, का० जयन्त कुमार सिंह, का० शिवांश राय, का० देवानंद, और का० प्रदीप कुमार।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि गाजीपुर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान से उम्मीद है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।