BHU में छात्रा का 5 दिन से धरना, सपा सांसद बोले– किसी खास के लिए रोका गया एडमिशन!
पीएचडी एडमिशन को लेकर छात्रा अर्चिता सिंह के धरने पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और MLC आशुतोष सिन्हा पहुँचे समर्थन देने, वीसी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।

रिपोर्ट: विशाल कन्नौजिया
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) सेंट्रल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठी अर्चिता सिंह को न्याय दिलाने के लिए चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह एवं एमएलसी आशुतोष सिंह आज दोपहर में सोमवार को धरनास्थल पहुंचे। सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एडमिशन को लेकर है। अर्चिता पीएचडी में अपने एडमिशन के लिए करीब 20 दिनों से परेशान हैं। उन्होंने फॉर्म और उससे सम्बंधित सारे कागजात दिये हैं। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के अलावा सारे कागजात हैं। फिर भी उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। अर्चिता ने उन्हें बताया कि यहां के डीन अपने किसी खास को प्रवेश दिलाने के मकसद से अर्चिता को परेशान कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि अर्चिता को रिजेक्ट करके वह अपने करीबी को प्रवेश दिला सकें।
सांसद ने बताया एडमिशन में धाँधलेबाजी को लेकर कार्यवाहक कुलपति से मुलाक़ात भी की और उन्हें चेताया कि हम इन मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं ।वीसी ने जल्द ही इन मामलों की जांच का भरोसा दिया है। ईडब्ल्यूएस के सरलीकरण का मुद्दा भी संसद में उठाऊँगा!
ऐसे मामलों से विश्व में खराब होगी बीएचयू की छवि
उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में अगर इस तरह का भ्रष्टाचार होगा तो पूरे विश्व में इस विश्वविद्यालय की छवि खराब होगी। यह इतने बड़े संस्थान के लिए शर्म की बात है कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। मुख्यमंत्री हफ्ते या 10 दिन पर एक बार यहां आ ही जाते हैं। मेरी मांग है कि बीएचयू प्रशासन बिना भेदभाव के अति शीघ्र न्याय करे।
धरनास्थल पर साथ में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह,सपा ज़िलाध्यक्ष सुजीत यादव ,एमएलसी आशुतोष सिन्हा समेत अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।