बीजेपी जिला मंत्री की गाड़ी की हवा निकाली, धमकी भरे संदेश के साथ वापस न लौटने का चैलेंज
मनीष कुमार
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा, सोनभद्र के जिला मंत्री राकेश उपाध्याय के साथ एक बार फिर से असामाजिक तत्वों ने धमकी भरा कृत्य किया। रविवार रात राकेश उपाध्याय अपनी गाड़ी टाटा पंच UP64 AZ 3132 को वाराणसी के घौसाबाद स्थित नरेंद्र कंप्यूटर के पास पार्क कर गोरखपुर जाने के लिए निकले थे। जब रात करीब 10:30 बजे वह वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि गाड़ी के तीन टायरों की हवा निकाल दी गई थी। इसके अलावा, गाड़ी के पिछले शीशे पर एक संदेश लिखा हुआ था – “आज तुम यहां से वापस नहीं जा पाओगे।”
इस घटना से आशंकित उपाध्याय ने तुरंत यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। साथ ही पुलिस ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और स्थानीय चौकी इंचार्ज (नदेसर) से भी संपर्क कर घटना की गंभीरता से जांच करने की बात की।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दो वर्ष पूर्व उपाध्याय पर लंका थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला हो चुका है। उस समय भी उन्होंने लंका थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन आज तक उस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। राकेश उपाध्याय को आशंका है कि उनके कुछ व्यावसायिक और राजनीतिक विरोधी उनके पीछे लगे हुए हैं और किसी बड़ी अनहोनी की साजिश रच रहे हैं।