Chandauli: सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत
धर्मेन्द्र
चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों के मौत हो गई। चार लोगों की मौत की सूचना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुटी गई।
बताया गया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यूमहाल निवासी भरतलाल जायसवाल बुधवार की देर रात अपने घर में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए मजदूरों को बुलाया था।
विनोद रावत पुत्र अशोक 35, लोहा पुत्र अथामी व कुंदन पुत्र दया 40 निवासीगण कालीमहल मुगलसराय जनपद चंदौली, की सीवर की जहरीली गैस से तबियत खराब हो गई। जिसको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया व विनोद रावत को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। वही इनको बचाने मकान मालिक का लड़का अंकुर जायसवाल पुत्र भरतलाल जयसवाल निवासी न्यू महल मुगलसराय जनपद चंदौली सेप्टिक टैंक में उतरा था। उसकी भी जहरीली गैस से तबियत बिगड़ गई जिसको जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल विजय बहादुर सिंह द्वारा चारों शवों को अपने कब्जे में लेने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गए।