CM Yogi के दौरे से पहले सपा कार्यकर्ता नजरबंद, जाने प्रशासन ने क्यों किया गया नजरबंद…
पूर्व में काला झंडा दिखाने वाले दो सपा कार्यकर्ता पुलिस निगरानी में, जिला प्रशासन सतर्क

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बीते दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को ध्यान में रखते हुए इस बार किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।
पूर्व में सीएम को काला झंडा दिखा चुके दो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया है। सिधौना गांव के मोहित यादव को उनके घर पर पुलिस निगरानी में रखा गया है, जबकि रामदासपुर के रामनिवास यादव को भीमापार चौकी में नजरबंद किया गया है।
गौरतलब है कि 21 सितंबर 2021 को सीएम योगी के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज, सैदपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए काला झंडा दिखाया था। उस मामले में देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था और कई गिरफ्तारी भी हुई थीं।
उस घटना के बाद इस बार प्रशासन ने जिले भर के शरारती तत्वों की सूची तैयार कर उन्हें पहले से ही निगरानी में लेने का फैसला किया है। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि रामनिवास को चौकी में रखा गया है, वहीं खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मोहित पर लगातार नजर रखी जा रही है।