Varanasi

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी:  अपराधों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश, हर थाने में अपराधियों की सूची अनिवार्य रूप से लगेगी

Khabar Bharat Desk

 

  • थानों पर सूची अनिवार्य – जुआ, सट्टा व वेश्यावृत्ति में संलिप्त अपराधियों की नाम और फोटो सहित सूची प्रदर्शित की जाए।
  • गंभीर अपराधों पर कठोर कार्रवाई – गौ-तस्करी, नशे के कारोबार, जुआ-सट्टा व स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे अनैतिक कार्यों पर सख्ती।
  • जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण – शिकायतों के निपटारे को कार्यकुशलता का मुख्य आधार बनाया जाएगा।
  • हर घटना पर त्वरित कार्रवाई – किसी भी मामले को छोटा मानकर टालना अस्वीकार्य।
  • महिला अपराधों पर Zero Tolerance – शोहदों की सूची बनाकर निगरानी।
  • ऑपरेशन चक्रव्यूह – संदिग्ध वाहन, काली फिल्म, तीन सवार नवयुवकों व अन्य गतिविधियों पर कार्रवाई।
  • साइबर अपराध पर विशेष ध्यान – साइबर सेल के कर्मियों को प्रशिक्षण, आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सभी पुलिसकर्मियों के लिए CyTrain कोर्स अनिवार्य।
  • जनता से संवाद – पुलिसकर्मी संवेदनशीलता और सकारात्मक व्यवहार अपनाएं।
  • सीयूजी फोन उठाना अनिवार्य – लापरवाही पर सख्त कार्रवाई।

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसीमोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार (17 अगस्त 2025) को कैम्प कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न अपराधों की समीक्षा करते हुए पुलिस आयुक्त ने सख्त निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने पर जुआ, सट्टा और वेश्यावृत्ति जैसे अपराधों में संलिप्त अपराधियों की नाम और फोटो सहित सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए। इसके साथ ही गौ-तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ-सट्टा संचालन और स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे अनैतिक कृत्यों पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान को ही पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता का पैमाना माना जाएगा।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि किसी भी घटना को छोटा मानकर टालने या अनदेखा करने की प्रवृत्ति अस्वीकार्य है। महिला अपराधों पर Zero Tolerance नीति अपनाते हुए सभी थानों को शोहदों की सूची बनाने और उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने का आदेश दिया गया।

ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत बिना नंबर के वाहन, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया पर तीन सवार और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई करने पर बल दिया गया।

साइबर अपराध पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि साइबर थाना/सेल में तैनात कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाए, आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए और सभी पुलिसकर्मियों के लिए CyTrain Course अनिवार्य किया जाए।

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया गया। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

बैठक में पुलिसकर्मियों को जनता से संवाद में संवेदनशील और सकारात्मक रवैया अपनाने, उनकी कार्यक्षमता की नियमित मैपिंग करने तथा सीयूजी फोन हर हाल में उठाने का सख्त निर्देश दिया गया।

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button