DCF चेयरमैन पर विधवा महिला की दुकान पर जबरन कब्जे का आरोप, CCTV से मिल सकते हैं सबूत
अल्पसंख्यक समुदाय की विधवा चंपा सिंह ने भाजपा नेता राकेश सिंह अलगू पर लगाया गैरकानूनी बेदखली का आरोप, पुलिस कार्रवाई से नाराज़गी

रिपोर्ट: विशाल कुमार
वाराणसी। अल्पसंख्यक समुदाय की विधवा महिला चंपा सिंह ने जिला सहकारी फेडरेशन (DCF) और चेयरमैन राकेश सिंह अलगू, जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता हैं, पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी वर्षों पुरानी दुकान को जबरन और गैरकानूनी तरीके से तोड़ दिया गया और उस पर कब्जा कर लिया गया।
चंपा सिंह का दावा है कि यह दुकान पहले उनके पति और एक पार्टनर के नाम पट्टे पर थी। पति की मृत्यु के बाद वह खुद इस दुकान को चला रही थीं। उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों से वह लगातार अपनी दुकान की सुरक्षा में बैठी हैं, लेकिन DCF के कर्मचारी उन्हें शटर लगाने तक नहीं दे रहे।
सबसे गंभीर बात यह है कि पीड़िता के अनुसार बेदखली की पूरी कार्रवाई विधि विरुद्ध, और चेयरमैन स्वयं मौके पर मौजूद थे। उनका दावा है कि आसपास लगे CCTV कैमरों में इसकी पुष्टि हो सकती है।
पीड़िता ने स्थानीय थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने उच्चाधिकारियों और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है।
पीड़िता का कहना है कि उन्हें दोबारा न तो शटर लगाने दिया जा रहा है, न ही दुकान पर अपना कब्जा स्थापित करने दिया जा रहा है। इस घटना ने प्रशासन की निष्क्रियता और DCF अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।