
आरिफ़ अंसारी, वाराणसी
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कैंट पुलिस ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। पांडेयपुर चौराहे पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों तेजी से पांडेयपुर रोड की ओर भाग निकले। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया। इसी दौरान मिन्टल हॉस्पिटल के पास पानी से भरी सड़क पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई।
पुलिस पर फायरिंग, जवाब में चला पुलिस का पलटवार
गिरने के बाद बदमाशों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश अजय कुमार गुप्ता पुत्र रामबली गुप्ता निवासी सलारपुर थाना सारनाथ के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत पुलिस ने दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। वहीं, उसका साथी शाहिद अली उर्फ राजू अंसारी पुत्र नूरुद्दीन अंसारी निवासी कन्हईसराय थाना लौहता को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया।

घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत पास ही स्थित दीनदयाल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसके दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे ऑपरेशन के दौरान निकाला जाएगा। घटना की सूचना पर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और एसीपी कैंट नितिन तनेजा भी मौके पर पहुँचे।

अधिकारियों ने कैंट इंस्पेक्टर से मुठभेड़ की पूरी जानकारी ली और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए, साथ ही आरोपी के फिंगरप्रिंट भी लिए गए। पकड़े गए अपराधी और उसका साथी किसी वारदात की फिराक में थे। दोनों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज होने की पुष्टि हुई है।

संगीन आपराधिक इतिहास
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं।
- अजय गुप्ता पर 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं।
- शाहिद अली उर्फ राजू अंसारी के खिलाफ 16 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, लूट और रंगदारी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
हाल की चोरी में भी शामिल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ये दोनों आरोपी हाल ही में वरुणा पुल स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई सेंधमारी और चोरी की घटना में शामिल थे। पुलिस अब इनसे इस चोरी समेत अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

ऑपरेशन में शामिल पुलिस बल
इस पूरी कार्रवाई में कैंट पुलिस की कई टीमें सक्रिय थीं। मुठभेड़ में थाना प्रभारी कैंट शिवाकांत मिश्रा, नदेसर चौकी प्रभारी विकास सिंह, उप निरीक्षक आशुतोष तिवारी, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी, का० नागेंद्र चौहान का० आशीष मिश्रा, का० अतुल कुमार पाण्डेय और का० प्रिंस तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कानून-व्यवस्था पर सख्त निगरानी
पुलिस उपायुक्त वरुणा प्रमोद कुमार ने घटना की जानकारी लेते हुए कहा कि ऑपरेशन चक्रव्यूह का मुख्य उद्देश्य शहर में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसना है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि वाराणसी को अपराध मुक्त बनाया जा सके।